रोज की तरह
दिन के एक ओर से,
रात के सो जाने तक
ज़िंदगी के हक़ में आता है,
रात के सो जाने तक
ज़िंदगी के हक़ में आता है,
पलकों का बोझिल भी हों जाना
कुछ सपनों से,कुछ अपनों से
तो कुछ ठिठके हुए पानी की बूंदों से
कुछ गुजरे हुए लम्हों से
तो कुछ साँस लेती हुई यादों से...
तो कुछ साँस लेती हुई यादों से...
मगर मुस्कुराते हुए लब
सोख लेते हैं उन बूंदों को भी
जिन्होंने पनाह दिए
उन उम्मीद लिए सपनों को भी...
कहते हैं कि
कहते हैं कि
बीते वक्त की यादें लेकर चलते जायें
क्योंकि,
क्योंकि,
जीने के लिए आज ही बहुत है
पर कभी-कभी
नज़रें सहमी हुई सी जाती हैं
कुछ अनकही सी बातें,
लफ़्जों के लिए तरसते हैं
ख्वाब दम तोड़ने लगते हैं
फिर एहसास होता है कि
अपनी ज़िंदगी में से
किसी को बेदखल कर देना,
आसान है पर मुमकिन नहीं...
- "मन"
किसी को बेदखल कर देना,
जवाब देंहटाएंआसान है पर मुमकिन नहीं...
exactly
बेदखल किया भी तो दर्द साथ रह जाता है न.....
जवाब देंहटाएंबहुत सुन्दर!!
सस्नेह
अनु
sundar
जवाब देंहटाएंबहुत ही सुन्दर, भावपूर्ण और सशक्त लेखनी | शानदार अभिव्यक्ति | सादर आभार |
जवाब देंहटाएंआप भी कभी यहाँ पधारें और लेखन भाने पर अनुसरण अथवा टिपण्णी के रूप में स्नेह प्रकट करने की कृपा करें |
Tamasha-E-Zindagi
Tamashaezindagi FB Page
जवाब देंहटाएंअपनी ज़िंदगी में से
किसी को बेदखल कर देना,
आसान है पर मुमकिन नहीं...
बहुत सही ...
बेदखल करना और वो भी यादों को ....
जवाब देंहटाएंआसमां छू लेने की बात करना है ... जीना मुश्किल हो जाता है इन यादों के बिना ...
गहरा एहसास लिए ...
कुछ ऐसी भी यादें होती है जिसे हम चाह कर के भी भूल नही पाते हैं,बेहतरीन प्रस्तुति.
जवाब देंहटाएंbahut sahi keha....kuch chala bhi jaye to uska khalipan hi rah jata hai!
जवाब देंहटाएंअपनी ज़िंदगी में से ख्वाबों में
जवाब देंहटाएंकिसी को बेदखल कर देना,
आसान है , पर मुमकिन नहीं... बहुत सही आंकलन |
सुन्दर रचना |
बहुत सुन्दर और सार्थक रचना आभार
जवाब देंहटाएंहिन्दी तकनीकी क्षेत्र की अचंम्भित करने वाली जानकारियॉ प्राप्त करने के लिये एक बार अवश्य पधारें
टिप्पणी के रूप में मार्गदर्शन प्रदान करने के साथ साथ पर अनुसरण कर अनुग्रहित करें MY BIG GUIDE
शीर्ष पोस्ट
गूगल आर्ट से कीजिये व्हाइट हाउस की सैर
अपनी इन्टरनेट स्पीड को कीजिये 100 गुना गूगल फाइबर से
मोबाइल नम्बर की पूरी जानकारी केवल 1 सेकेण्ड में
ऑनलाइन हिन्दी टाइप सीखें
इन्टरनेट से कमाई कैसे करें
इन्टरनेट की स्पीड 10 गुना तक बढाइये
गूगल के कुछ लाजबाब सीक्रेट
गूगल ग्लास बनायेगा आपको सुपर स्मार्ट
किसी की यादों से दूर भागना आसान है पर मुमकिन नहीं..
जवाब देंहटाएंबहुत सुन्दर
आपने लिखा....हमने पढ़ा
जवाब देंहटाएंऔर लोग भी पढ़ें;
इसलिए कल 02/06/2013 को आपकी पोस्ट का लिंक होगा http://nayi-purani-halchal.blogspot.in पर
आप भी देख लीजिएगा एक नज़र ....
धन्यवाद!
बकौल शायर
जवाब देंहटाएंकहाँ है आसाँ तुझ बेदखल करना अपनी ज़िन्दगी से
,ये वक्त की याद ही करती है दिन रात परेशां दिल को.
बहुत सुन्दर