30 मार्च 2013

ज़िंदगी और राहें...

"हम जैसा चाहते हैं,ज़िंदगी उसी तरह आगे बढ़ती चली जाती है" पर यह बात शायद हर वक्त,हर जगह लागू न हों | कभी-कभी हमें अपने हिसाब से न चलाकर ज़िंदगी,जिस राह पर ले जाना चाहती है उसी तरफ चलना पड़ता है...पर कहीं न कहीं उस सही या गलत राह के लिए हम खुद ही जिम्मेदार होते हैं,यह बात हम खुद समझ जाए तो बेहतर वरना वक्त तो समझा ही देता है |
ज़िंदगी के रास्ते में हम बहुतों से मिलते हैं,किसी को खुद के बेहद करीब पाते हैं तो किसी से दूरी रखना सही लगता है...पर जीने का तरीका ये नही होना चाहिए कि खुद को बदले बिना हम ये उम्मीद करें कि हमसे जुड़े हुए लोग भी बदल जाए...

पलकों को बोझिल किए हुए
चल पड़ता हूँ उन राहों पर भी,
जिसे भुलाया भी न जा सका
और रहा हूँ उससे बहुत दूर भी...
अफ़सोस है कि
कुछ राहें बदल गईं,
उन्हीं राहों पर चलते-चलते
पर एहसान है उनका कि
चलना सिखाया है मुझे,
आगे की राहों पर...
कुछ राहें होती हैं
जिन्हें मंजूर नही कि
हम कुछ रिश्तों के संग,
चलते जाए उनपर
तो फिर
जरुरी हो जाता है,
किसी एक को पीछे छोड़कर
आगे बढ़ जाना...

                                   - "मन"

12 टिप्‍पणियां:

  1. बहुत सुन्दर....होली की हार्दिक शुभकामनाएं ।।
    पधारें कैसे खेलूं तुम बिन होली पिया...

    जवाब देंहटाएं
  2. तो फिर
    जरुरी हो जाता है,
    किसी एक को पीछे छोड़कर
    आगे बढ़ जाना...
    -----------------
    beshak..

    जवाब देंहटाएं
  3. तो फिर
    जरुरी हो जाता है,
    किसी एक को पीछे छोड़कर
    आगे बढ़ जाना...
    .........
    सच

    जवाब देंहटाएं
  4. आपकी इस प्रविष्टी की चर्चा कल रविवार (31-03-2013) के चर्चा मंच 1200 पर भी होगी. सूचनार्थ

    जवाब देंहटाएं
  5. जनाब बहुत ही शानदार रचना | बधाई

    कभी यहाँ भी पधारें और लेखन भाने पर अनुसरण अथवा टिपण्णी के रूप में स्नेह प्रकट करने की कृपा करें |
    Tamasha-E-Zindagi
    Tamashaezindagi FB Page

    जवाब देंहटाएं
  6. बहुत ही बेहतरीन उत्कृष्ट प्रस्तुति...

    जवाब देंहटाएं
  7. जिंदगी की राहे इसी लिए तो आसान नहीं होती ... जैसे हम अपनी मर्जी से चलना चाहते हैं ... वो राहें भी तो अपनी मर्जी से ही चलाना चाहती हैं ... समाज की, कभी अपनी बनाई ये राहें ...

    जवाब देंहटाएं
  8. जीवन भी यूँ हेई आगे बढ़ता है....कभी रुकता नहीं किसी के लिए..
    सुन्दर रचना...

    अनु

    जवाब देंहटाएं
  9. कोई बीच की राह नहीं थी क्या ? :)
    अच्छी रचना ||

    जवाब देंहटाएं

आपका कुछ भी लिखना,अच्छा लगता है इसीलिए...
कैसे भी लिखिए,किसी भी भाषा में लिखिए- अब पढ़ लिए हैं,लिखना तो पड़ेगा...:)