नववर्ष आने को है और हम हर बार की तरह नए जोश,जूनून,संकल्प के साथ तैयार हैं प्रवेश करने के लिए. सभी चाहते है कि नया साल कुछ ऐसा हों जो पिछले साल की उम्मीद जो बाकि है,पूरी हों जाए.मै भी चाहता हूँ,पर कुछ नए की शुरुआत हों इसके लिए यह एक दिन ही क्यूँ,हम पूरे साल के एक-एक दिन को नए साल के जैसे मनाएँगे."हर दिन हमारा,पिछले दिन से बढ़िया हों" ऐसा सोचेंगे और सोचने से एक कदम आगे जाकर ऐसा कुछ करेंगे कि हम एक पल के लिए दूसरों के नज़र में न सही पर अपनी नज़र में,हम खुद का आदर्श बन सकें.तो हम संकल्प ले कि २०१२ की असलियत को न भूलकर हम २०१३ में उन सभी कामों को थोड़ा और बेहतर बनाएँगे जो इंसानियत की खातिर और खुद के भले के लिए हों...
कुछ आसान करती हुई राहें
कुछ भूले-भटके खुद भी
वक्त के साथ चलकर,
जो मंजिल के करीब लाए
उन राहों को ढूंढकर
कि आओ अब,
गुमराह राहों से ही
एक रास्ता और निकालें...
जो बीत गया उसे भुलाकर
कदम मिलाकर उन गलतियों से भी
कुछ सही करने की चाह लेकर
गलतियों से ही कुछ सीख लेंगे
कि आओ अब,
अफ़सोस की बीज से ही
उम्मीद का एक पौधा उगाएँ...
खुद ही को खुद में सिमटा के,
जी रहें थे शर्त के सहारे
कुछ ऐसा न होगा अब से
कि आओ अब,
लफ्जों की दुनियादारी में
आँखों की सच्चाई को माने...
नववर्ष की अनंत शुभकामनाएँ,वो सारी खुशी आपको हासिल हों जो आपके लिए उपयुक्त हों...
- "मन"
:( |
कुछ भूले-भटके खुद भी
वक्त के साथ चलकर,
जो मंजिल के करीब लाए
उन राहों को ढूंढकर
कि आओ अब,
गुमराह राहों से ही
एक रास्ता और निकालें...
जो बीत गया उसे भुलाकर
कदम मिलाकर उन गलतियों से भी
कुछ सही करने की चाह लेकर
गलतियों से ही कुछ सीख लेंगे
कि आओ अब,
अफ़सोस की बीज से ही
उम्मीद का एक पौधा उगाएँ...
खुद ही को खुद में सिमटा के,
जी रहें थे शर्त के सहारे
कुछ ऐसा न होगा अब से
कि आओ अब,
लफ्जों की दुनियादारी में
आँखों की सच्चाई को माने...
नववर्ष की अनंत शुभकामनाएँ,वो सारी खुशी आपको हासिल हों जो आपके लिए उपयुक्त हों...
- "मन"